जनजातीय विकास मंच ने जीरापुरा में रखा पुरस्कार समारोह।

ब्यूरो रिपोर्ट

नालछा-जनजाति विकास मंच के नेतृत्व में 24 मार्च को धार मैं आदर्श भगोरिया महोत्सव का आयोजन रखा गया था, जिसका पुरस्कार समारोह जीरापुर माताजी प्रांगण (नालछा)में रखा गया।

जिसमें सभी मादल दल अपनी संस्कृति वेशभूषा में पहुंचे, जिसमें 120 ढोल टीमों ने भगोरिया महोत्सव में शामिल होकर अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्रथम और द्वितीय आने वाले मॉडल दलों को पुरस्कृत किया जिसमें प्रथम पुरस्कार नालछा ब्लॉक की ग्राम उमरपुरा की टीम को 21000 नगद राशि दी गई वहीं द्वितीय पुरस्कार तिरला के चाकलिया को 11000 हजार नगद राशि दी गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कैलाश जी अमलियार ने बताया कि भगोरिया महापर्व की एक अलग ही पहचान है आदिवासी समाज में भगोरिया एक बहुत बड़ा महापर्व है, जिसे अपनी पुरानी संस्कृति जीवित रखने हेतु मनाया जाना चाहिए, हमारी पीढ़ियों रीति रिवाज, संस्कृति जीवंत बनी रहे, आदर्श भगोरिया द्वारा प्रोत्साहित करना ही हमारा मुख्य मकसद है। इस अवसर पर जनजातीय विकास मंच के मुख्य अतिथि कैलाश अम्लियार, विषेश अतिथि जिला पूर्णकालिक रामप्रसाद मचार, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश मावी, ब्लॉक उपाध्यक्ष दिलीप गिरवाल, युवा प्रमुख रघु निनामा, योजना प्रमुख मोहन डावर,मंच पर उपस्थित थे। अनिल राठौड़, अनिल कतिजा, जनपद सदस्य किशोर भाबर, जगन भाबर, जितेंद्र मकवाने, महेश बघेल, कनेरसिंह डावर, सदस्य प्रतिनिधि चंपालाल पटेल, शमशेर सिंह सिंगारे, जगदीश बाडुक्या, टीम लीडर मात्रशक्ति बड़ी संख्या में पुरस्कार समारोह में शामिल हुए। संचालन गजराज निनामा ने किया। उक्त जानकारी जनजातीय विकास मंच ब्लॉक उपाध्यक्ष दिलीप गिरवाल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *