शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगड़ी में 12 वीं का परीक्षा परिणाम 86% रहा

बगड़ी में सर्वोच्च अंक लाकर छात्राओं ने बाजी मारी

सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओ को विद्यालय में किया गया सम्मानित

बगड़ी से ऋषिराज जायसवाल की रिपोर्ट

बगड़ी- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा दसवीं में 12 वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगड़ी में कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 86% रहा एवं कक्षा दसवीं का परिणाम 60% रहा जो की काफी उत्कृष्ट परिणाम देखा जा रहा है ।परिणाम आने के बाद कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं रही है। इनका विद्यालय परिसर में स्वागत सम्मान किया गया कक्षा 12 वी मे 81 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें उत्तीर्ण 70 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए 36 प्रथम, 34 द्वितीय, 07 पूरक प्राप्त हुई एवं 4 विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए।

खुशबू राम 85.6% अंक लाकर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षा में 65 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें 39 सफल हुए हैं 17 प्रथम 22 द्वितीय एवं 13 विद्यार्थियों को पूरक प्राप्त हुई 13 विद्यार्थी फेल हुए हैं। कु निहारिका 85.6% अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम रही।

गुलवा में कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 85% रहा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुलवा में कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 85% रहा। यहां वार्षिक परीक्षा में कुल 51 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 43 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ।प्रथम श्रेणी में 29 विद्यार्थी एवं द्वितीय श्रेणी में 14 विद्यार्थी पास हुए इसमें कुमारी ऋषिका वर्मा 84.7 प्रतिशत रहकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही है। ऐसे ही हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 81% रहा यहां 47 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें 38 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 14 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में एवं 24 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं कक्षा 12वीं में कुमारी कीरती 81% अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही है।

हाई स्कूल तलवाड़ा का परीक्षा परिणाम 87% रहा

हाई स्कूल तलवाड़ा यह प्रभारी प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी एम चौरसिया ने बताया कि हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 87% रहा यहां 53 विद्यार्थियों ने वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें 46 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए प्रथम श्रेणी में 12 द्वितीय श्रेणी में 22 एवं तृतीय श्रेणी में 12 विद्यार्थी पास हुए हैं ।

हाई स्कूल बाछनपुर का परीक्षा परिणाम 76%

हाई स्कूल बाछनपुर का परीक्षा परिणाम 76% रहा, यहां 21 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें 16 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 6 विद्यार्थी प्रथम एवं 10 विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर है पांच विद्यार्थी असफल रहे संस्था की खुशी मेड़ा 77% अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही।

मेघापुरा का परिणाम 61% रहा

हाई स्कूल मेघापूरा का परीक्षा परिणाम 61% रहा या 26 विद्यार्थियों में से 16 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें एक प्रथम एवं 14 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं एक तृतीय श्रेणी में रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *