50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मानसरोवर में डुबकी लगाकर की मां की आराधना

नालछा के समीप 64 योगिनी मानसरोवर माता मंदिर जीरापुरा में आस्था का जन सेलाब उमड़ा

युवराज सिंह ठाकुर

नालछा – 64 योगिनी मानसरोवर माता मंदिर जीरापुर में आस्था का अंनूठा संगम देखने को मिला यहां अष्टमी की रात से लगाकर नवमी की सुबह तक करीब 50हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने तालाब में डूबकी लगाकर 64 योगिनी माता की पूजा आराधना की।

निमाड़ की कुलदेवी के रूप में निमाड़ के लोग यहां पूजा करने आते हैं।

आपको बता दें कि जीरापुर वाली माता जी निमाड़ के लोगों की कुलदेवी के रूप में जानी जाती है यही वजह है कि चैत्र नवरात्रि के दिनों में यहां समूचे निमाड़ क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और माता की पूजा आराधना करते हैं बीते दो दिनों से यहां हजारों श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी रहा अष्टमी की रात में पूरी रात रात्रि जागरण कर माता की पूजा आराधना की गई रामनवमी की सुबह मंदिर परिसर खचाखच भर गया था दूर-दूर से लोगों ने मंदिर में बने तालाब में डुबकी लगाकर पूजा पाठ की नवरात्रि के नौ दिनों में करीब 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर माता के दरबार में पूजा अर्चन किया।

मानसरोवर तालाब में पर्याप्त पानी होने से श्रद्धालुओं ने डुबकियां लगाई।

इस बार तालाब में पानी भी लबालब भरा होने की वजह से श्रद्धालुओं में खूब डूबी लगे कई श्रद्धालु लुनेरा से लगाकर जीरापुर तक पैदल भी पहुंचे।

मालवा सेवा समिति द्वारा आयोजित भजन संध्या में कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को बांधे रखा।

इधर मालवा सेवा समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें इंदौर एवं धार के प्रसिद्ध कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए माता जी के भजनों की प्रस्तुति थी जिस पर हजारों श्रद्धालु झूम झूम कर नाच रहे थे मंदिर परिसर में मेला आयोजित हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *