धार इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर में रामनवमी से श्रीराम महायज्ञ श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा और शिखर प्रतिष्ठा

13 मार्च 2024 से अखंड श्री रामायण पाठ का राम इच्छा तक आयोजित

नीरज कुशवाह

धार – श्री इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर फोरलेन धार में भव्य प्रभु श्री राम महायज्ञ, श्री शिव परिवार प्राण और शिखर प्राण प्रतिष्ठा, का सप्त दिवसीय आयोजन किया जा रहा है जो 17 अप्रैल से प्रारंभ होगा साथ ही 13मार्च से अखंड रामायण पाठ प्रारंभ हो चुका है जो अखंड राम इच्छा से राम इच्छा तक किया जाएगा साथ ही 7 दिवस के भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किए जायेगे जिसमे अनेक कार्यक्रमों के आयोजन किया जायेगे, वही हनुमान जन्मउत्सव पर पूर्णाहुती महाप्रसादी एवं महाआरती की जायेगी। धार इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर श्री सर्वेश्वरदास जी महाराज श्री रामपालकी धाम के नाम से भी प्रसिद्ध है वही आयोजन धार क्षेत्र के प्रसिद्ध महंत प्रेमदास जी महाराज रामपालकी सरकार बरखेड़ा के सानिध्य में किया जाएगा जिसमे स्थान के संत श्री रामकुपालदास महाराज का भी सानिध्य मैं किया जाएगा यज्ञ को उज्जैन के यज्ञाचार्य श्री पंडित राकेश जी शास्त्री के द्वारा संपन्न कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *