नालछा में पांच दिवसीय 11 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश शोभायात्रा

गोपूजन एवं मां कालिका की मां आरती के साथ महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक पांच दिवसीय महायज्ञ में शामिल होंगे देश भर के 100 से अधिक संत

नीरज कुशवाह

नालछा-सिद्धेश्वर महादेव मंदिर जुग्गा महाराज पर 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक 11 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है आयोजन को लेकर नगर में बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई यात्रा में नालछा सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए मां कालीका आरती एवं गोपूजन के साथ महा यज्ञ का शुभारंभ हुआ।

श्री श्री 1008 राजेंद्र पुरी महाराज पंचायती निरंजनी अखाड़ा की प्रेरणा से यह आयोजन किया जा रहा है उज्जैन के प्रसिद्ध यज्ञाचार्य के द्वारा महायज्ञ का अनुष्ठान करवाया जाएगा।

कलश यात्रा व गौ पूजन से हुआ शुभारंभ

सुबह मां काली का माता मंदिर टेकरी पर माता जी की महा आरती व विशेष पूजा के साथ कलश शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया इसमें बच्चे एव महिलाएं सर पर कलश लिए हुए चल रही थी युवा वर्ग भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे रथ पर श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा श्री श्री 1008 श्री राजेन्द्र पूरी जी महाराज, सुरेंद्रपूरी जी महाराज, विजयपुरी जी महाराज, दिगंबर विनोद पूरी जी महाराज, श्री लखन गिरी महाराज को विराजित किया गया था यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया गो पूजन के साथ महा यज्ञ का शुभारंभ किया गया।

सुंदरकांड के साथ अन्य आयोजन भी आयोजित होंगे।

पांच दिवसय धार्मिक अनुष्ठान के दौरान 11 अप्रैल की रात्रि 8 बजे सै संगीतमया सुंदरकांड का आयोजन होगा 12 अप्रैल की रात्रि में स्थानिक कलाकारों द्वारा तंबूरा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी 13 अप्रैल की रात्रि में महिलाओं द्वारा मंगलमय भजनों की प्रस्तुति होगी।

बाबा खाटू श्याम का होगा भव्य कीर्तन

आयोजन के तहत 14 अप्रैल रविवार की रात्रि 8 बजे से बाबा खाटू श्याम के कीर्तन का आयोजन होगा जहां बाबा का दरबार आकर्षक स्वरूप से सजाया जाएगा वही खाटू वाले बाबा के मंगलमय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

देश भर से 100 से अधिक संत समागम शामिल होंगे।

आयोजन में देश भर से 100 से अधिक संत समागम के आगमन की भी संभावना है सभी संतो को आमंत्रण भेजा जा चुका है संतों की मौजूदगी में भव्य आयोजन किया जा रहा है

संतो के कर कमलो से होगा पौधारोपण कर प्रकृति पर्यावरण को लेकर दिया जाएगा हरियाली का संदेश

आयोजन के अंतिम दिन देशभर से पधारे सभी संतो के कर कमल से मंदिर परिसर में अलग-अलग प्रजाति के पौधारोपण आयोजित कर संतों के द्वारा प्रकृति पर्यावरण को लेकर हरियाली का संदेश भी दिया जाएगा।

कन्या पूजन के साथ होगा समापन

15 अप्रैल को संतों के सम्मान के साथ महा यज्ञ की पूर्णाहुति एवं कन्या भोज के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर प्रसादी ग्रहण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *