श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर पूर्णाहुति और भंडारे के साथ हुआ,11 कुंडीय श्री शिव शक्ति महायज्ञ का समापन

संत समागम में शामिल हुए 50 से अधिक संत महात्मा,भक्तो ने की आगवानी और लिया आशीर्वाद

नीरज कुशवाह

नालछा – नालछा के अतिप्राचीन चंदलाव तालाब के बीचो बिंच टापू पर शाही रूप में विराजित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में संत श्री श्री 1008 श्री राजेंद्र पुरीजी महाराज की प्रेरणा से आयोजित पांच दिवसीय 11 कुंडीय श्री शिव शक्ति महायज्ञ के पांचवे दिन प्रातः सभी यजमानों द्वारा भगवान सिद्धेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक कर महाआरती की गई तत्पश्चात यज्ञनारायण भगवान का विधि विधान पूर्वक पूजन कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ कुंड में 1 लाख 51 हजार आहुतियों के साथ पूर्णाहुति दी गई और महाआरती की गई।

बाबा महांकाल की नगरी उज्जैन से पधारे यज्ञाचार्य पंडित बालमकुंद जोशी, पंडित शुभम तिवारी, पंडित देवेंद्र शर्मा, पंडित कार्तिक जोशी, पंडित विजय तिवारी एवं पंडित जोशी के द्वारा संस्कार अनुष्ठान करवाया गया, वही कुंडाचार्य के रूप में पंडित दिनेश कानूनगो, पंडित संतोष कानूनगो, पंडित सुरेंद्र कानूनगो, पंडित मयंक इंदुरकर, पंडित प्रतीक कानूनगो, पंडित गौतम शर्मा, पंडित मनोज मंडलोई, पंडित सुरेश कुलकर्णी, पंडित महेश शर्मा, पंडित शुभम मलतारे, पंडित चिंटू जोशी, पंडित तिलक शर्मा और पंडित संजय जोशी ने अनुष्ठान पूर्ण करवाने में सहयोग किया।

वही वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल शर्मा व महायज्ञ के मुख्य यजमान सुनील शर्मा ने बताया की श्री सिद्धेश्वर महादेव के आशीर्वाद और संत श्री राजेंद्र पूरीजी महाराज की प्रेरणा से ही उक्त महायज्ञ और अनुष्ठान आदि कार्य निर्विघ्न संपन्न हुआ, महायज्ञ से पूरे क्षेत्र में धार्मिक वातावरण निर्मित हुआ और पांचों दिन रुद्राभिषेक पूजन कर आरती के साथ प्रसादी वितरण किया गया प्रतिदिन रात्रि मे अलग-अलग धार्मिक आयोजन किए गए आयोजन में नालछा सहित आसपास के मठ मंदिरो से संत-महात्मा और साध्वी भी आशीर्वाद देने हेतु पधारे वही नालछा व आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालु भक्तो सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

कन्यापूजन व कन्याभोज के साथ हुआ भंडारे का आयोजन।

हजारों भक्तो ने भंडारे में शामिल होकर महाप्रसादी ग्रहण की महायज्ञ के पांचवे दिवस पूर्णाहुति के बाद कन्यापूजन किया गया तत्पश्चात कन्याभोज और संत भोज के साथ भंडारे की शुरुवात हुई जो देर रात्रि तक अनवरत चलता रहा भंडारे में नालछा सहित आसपास के क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु भक्तो ने शामिल होकर महा प्रसादी ग्रहण की ओर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

संत समागम में शामिल हुए 50 से अधिक संत-महात्मा,भक्तो ने आगवानी कर लिया आशीर्वाद।

आयोजन के अंतिम दिवस संत समागम का आयोजन किया गया जिसमे नालछा सहित आसपास के क्षेत्र के मठ मंदिरो से 50 से अधिक तपस्वी संत-महात्मा और साध्वी महायज्ञ के आयोजन में शामिल हुए जहा यजमानों और श्रद्धालु भक्तो ने संत महात्मा और साध्वी की आगवानी कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया उक्त जानकारी श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी एवं प्रसिद्ध भगवताचार्य पंडित निर्मल इंदुरकर द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *