11 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ के द्वितीय दिवस

अनुष्ठान से पूर्व यजमानों की हेमाद्री, ब्राह्मण वरण और यज्ञमंडप में प्रवेश विधि करवाई गई

ब्यूरो रिपोर्ट9827670456

नालछा- नालछा के श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर (जुग्गा) पर संत श्री श्री 1008 श्री राजेंद्र पुरीजी महराज की प्रेरणा से श्री सिद्धेश्वर महादेव भक्त मंडल द्वारा आयोजित 11 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा व गौ माता का पूजन किया गया था वही द्वितीय दिवस बाबा महांकाल की नगरी उज्जैन से पधारे यज्ञाचार्य पंडित बालमकुंद जोशी, पंडित विजय तिवारी, पंडित देवेंद्र शर्मा, पंडित कार्तिक जोशी, पंडित शुभम तिवारी व पंडित संस्कार जोशी के द्वारा अनुष्ठान से पूर्व यजमानों की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हेमाद्री, ब्राह्मण वरण और यज्ञ मंडप में प्रवेश विधि करवाई गई साथ ही बाबा श्री सिद्धेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक भी यजमानों द्वारा किया गया।

रात्रि में हुआ संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन,जमकर झूमे श्रद्धालु

रात्रि में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमे नालछा व आसपास के क्षेत्र के भजन गायकों द्वारा एक से बड़ कर एक मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिस पर श्रद्धालु भक्त जमकर झूमते हुए और संगीत का आनंद लेते हुए नजर आए देर रात्रि आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में नालछा सहित आसपास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। उक्त जानकारी श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित निर्मल इंदुरकर द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *