पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तीन थानों की पुलिस ने नालछा में किया बलवा एवं मार्क डील का पूर्व अभ्यास

लोकसभा निर्वाचन में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर किया गया अभ्यास

ब्यूरो रिपोर्ट

नालछा – आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाएं लगातार चाक चौबंद की जा रही है शांतिपूर्वक मतदान हो ऐसे निर्वाचन आयोग के निर्देश है इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन भी अपनी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मुस्तैद नजर आ रहा है।

पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देशन में धरमपुरी विधानसभा अंतर्गत तीन थानों की पुलिस के द्वारा नालछा खेल मैदान नालछा में निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बलवा डील एवं मार्क डील का पूर्व अभ्यास किया गया। धामनोद एसडीओ पर मोनिका सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन को लेकर एयर डील की जा रही है इसमें धामनोद, मांडू एवं नालछा तीनों थानों की पुलिस बल एक साथ मार्केट की प्रक्रिया कर रहे हैं इसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्व अभ्यास किया गया यदि चुनाव के दौरान कोई बलवा की स्थिति बनती है तो बलवा डील की भी तैयारी की गई है इसके तहत आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए साथ ही निर्वाचन के दौरान होने वाली अन्य प्रक्रियाओं को भी यहां पर पूर्व अभ्यास किया गया।

इस दौरान आर आई पुरुषोत्तम शर्मा, सूबेदार नितेश राठौर, धामनोद थाना प्रभारी अमित कुशवाह, मांडू थाना प्रभारी अभय नेमा एवं नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान सहित पूरा प्रशासनिक पुलिस का अमला मौजूद था करीब 2 घंटे तक सभी पुलिस जवानों की उपस्थिति में पूर्व अभ्यास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *